इटावा। कोविङ-19 जैसी महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है सुरक्षा को देखते हुए संपूर्ण जैन समाज ने अपने घरों में बुधवार को 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मकल्याण महोत्सव मनाया जन्मोत्सव के अवसर पर अपने घरों की सजावट भी देखने को मिली प्रातः 7 बजे जैन समाज के लोगों ने घरों की छत पर बालकनी में आकर वाद्य यंत्र,थाली बजाकर स्वागत किया यही लोगो ने बालकनी में खड़े होकर त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की भगवान महावीर के शुभ संदेश जियो और जीने दो के नारे लगाये वही शाम 7 बजे लोगों ने घरों की छत व बालकनी पर 5 से 13 दीपक जलाकर व अशोक जैन एल आई सी के निवास पर केक काटकर व भगवान जी की महाआरती कर सभी महिलाएं व पुरूषों ने जन्मोत्सव मनाया घरों में रहकर जन्मोत्सव मनाया व सभी से अपील की घरो में रहे और प्रशासन का सहयोग करे।
घरों में मनाया भगवान महावीर का जन्मोत्सव